Ticker

6/recent/ticker-posts

सल्लाहपुर चौकी का तनुज सिपाही युवती को बना रहा बेवकूफ, तहरीर लेकर आरोपी से बनाई सांठगांठ, दिया झूठा आश्वासन मुकदमा लिख कर भेज दिया है जेल...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना इन दिनों बेलगाम पुलिसकर्मियों से भर गया है, जिधर देखो उधर पुलिसकर्मी चंद पैसों के लिए वर्दी की रंग को तार-तार कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला चौकी सल्लाहपुर से सामने आ रहा है जहां पर तनुज नाम के सिपाही ने एक युवती को बेवकूफ बनाने कर उसके मामले को महीने से ठंडे बस्ते में डाले हुए हैं वहीं आरोपी पक्ष से सांठगांठ बनाकर मोटी रकम वसूल लिया है, तनुज नाम का यह सिपाही बराबर युवती को यह झांसा दे रहा है कि तुमने जिस पर आरोप लगाया है उसे मुकदमा लिख कर हमने जेल भेज दिया है तुम चिंता मत करो वह अब 6 महीने बाद जेल से छूटेगा, इस बात पर युवती ने पंजीकृत मुकदमा की नकल मांगी तो सिपाही ने उससे कहा कि ज्यादा दिमाग ना लगाओ नहीं तो उल्टा तुम्हारे ऊपर मुकदमा लिख जायेगा, सल्लाहपुर चौकी में इन दिनों तनुज सिपाही की करतूत काफी सुर्खियों में बनी हुई है, जो नारी सम्मान को खिलवाड़ बना कर एक नारी की पीड़ा से खेल रहा है ।जानकारी के लिए आपको बता दें कि चौकी सल्लाहपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने अपने पड़ोसी युवक पर आरोप लगाते हुए चौकी में शिकायत किया है कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक उसे शादी का झांसा लगभग 7 सालों तक उसकी आबरू लूट चुका है, जब युवती ने शादी पर जोर दिया तो आरोपी युवक ने उसे मारपीट कर डराने धमकाने लगा कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा ज्यादा इधर-उधर करोगी तो मार कर फेंक दूंगा, मेरे घरवाले चाहते हैं कि तुमसे शादी करने पर मुझे कोई दहेज नहीं मिलेगा, आरोपी युवक से प्रताड़ित होने के बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत आईजीआरएस संख्या 40017521125743 समेत स्थानीय चौकी सल्लाहपुर में किया, जिसके बाद प्रार्थना पत्र लेकर तनुजा नाम के सिपाही ने उसे अपने पास ही रख लिया और आरोपी से सांठगांठ बनाकर वह युवती को झूठा झांसा देकर बेवकूफ बना रहा है, जबकि युवक को पकड़कर उसके रिश्तेदारी में कहीं भेजवा दिया है और युवती को बता रहा है कि उसका मुकदमा पंजीकृत करा कर उसे जेल भेज दिया गया है, यह निंदनीय खेल चौकी सल्लाहपुर में खेला जा रहा है जो खाकी को कलंकित कर रहा है, पीड़ित युवती ने एडीजी जोन प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर बेलगाम सिपाही पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments