Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद खेल महोत्सव से गांव की प्रतिभाओं को मिलेगा मौका- चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय प्रभारी मंत्री...

रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी


कौशाम्बी : विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव सांसद ट्राफी का संसदीय स्तर पर ब्लाक बिजेताओं की प्रतियोगिता का उद्याटन पुलिस लाइन स्थित जिला स्पोट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री और कौशाम्बी के प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय रहें, उक्त प्रतियोगिता आज 29 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित की जायेगी, 4 दिसम्बर को संसदीय स्तरीय फाइनल विजेताओं को पुरस्कार का वितरण कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भारत सरकार द्वारा होगा ।
 
बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बोलते हुये कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के बौद्धिक व शरीरिक विकास तेजी से होता है, इसी कड़ी में कौशाम्बी विकास परिषद के संयोजक व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि सांसद ट्राफी खेल महोत्सव बहुत ही अच्छी शुरूआत है आने वाले समय में वह दिन दूर नही है जब सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से गॉव -गॉव से सभी विधाओं के खिलाड़ी उभर कर ब्लाक और जिला ही नही बल्कि प्रदेश देश व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर देश व अपने गॉव का नाम रोशन करेंगें और उसी दिन यह महसूस होगा कि हम लोगो द्वारा किया गया छोटा स प्रयास सार्थक हुआ है, साथ ही उन्होने यह भी कहा कि यह खेल महोत्सव को आगे कौशाम्बी का खेल का महाकुम्भ बनाने का काम किया जायेगा, उन्होने घोषणा किया कि अब सांसद ट्राफी का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जायेेगा ।
चुनाव प्रचार के दौरान लोग सभा में भ्रमण करते समय मुझे गावों में तमाम तरीके के खेल खेलते हुये बच्चो को देखता था तभी से मेरे मन मे विचार आया कि इन बच्चों की प्रतिभाओं को मौका मिलना चाहिये और आज निश्चित तौर पर वह दिन आ गया जब गॉव के हर प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने का मौका सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से मिलेगा, इस दौरान सदर विधायक लाल बहादुर ने अपने विचार रखते हुये कहा कि पूर्वर्ती सरकारों द्वारा कभी भी खेल को ग्रामीण स्तर पर खेल को बढ़ावा नही दिया गया जिससे गांवों के बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का मौका नही मिला, निश्चित तौर में यह सांसद ट्राफी खेल महोत्सव बच्चों के विकास के लिये सही साबित होगी, इसी दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सिराथू के विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जय सिंह पटेल, भूपेन्द्र सिंह पटेल, शिवाकन्त मिश्रा, भइयन पासी, दिनेश सोनकर, रमेश पाल, शिव केशरवानी, मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, जिला पंचायत अधिकारी, साथ ही बिओं पीआरडी स्वाती पाण्डेय, नाजुक जहॉ, छंगूराम सरोज, जिला कीड़ा अधिकारी रूस्तम आदि लोग उपास्थित रहे, उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडेय ने दिया है ।

Post a Comment

0 Comments