रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : बहुप्रतीक्षित रिवई-चंदौली मार्ग का भूमि पूजन चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ किया गया ।
गौरतलब है कि रिवई से चंदौली तक सड़क बन जाने से रिवई संतोषपुरा, जरोली, चंदौली, दबका, कुडार, बल्लांय, टिकरी सहित एक दर्जन गाँवों के बीच की दूरी 15 किमी कम हो जायेगी इसके पूर्व चंदौली क्षेत्र के गाँवों को रिवई आने के लिये चरखारी होकर आना पड़ता था, क्षेत्रीय जनता की माँग को विधायक ब्रजभूषण राजपूत के प्रयासों से वित्त वर्ष 2020-21 में 9.550 किमी 569.50 लाख रुपये का बजट आवंटित कराया गया जिसका कार्य 31 मार्च 2022 तक पूर्ण किया जायेगा, इस मौके पर विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार मोदी-योगीजी की डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विश्वास के मंत्र पर चलकर सभी का सर्वागीण विकाश किया गया है ।
चरखारी विधानसभा के लिये बीते पाँच सालों में विकाश की नयी राह पकड़ी है, अर्जुन सहायक परियोजना का सर्वाधिक लाभ चरखारी विधानसभा के निवासियों को मिल रहा है, प्रदेश की योगी सरकार में नौकरी बिना किसी भ्रष्टाचार के होनहार युवाओं को नौकरियां मिली, जबकि सपा सरकार में नौकरियां रिश्वत देने पर ही लगती थीं, विधानसभा में पडे सूखा का मुआवजा बीमा कंपनी से 173 करोड़ रुपया दिलवाया,सपा सरकार पिछड़ों की सरकार नहीं सैफई फैमली के गुड़ों की सरकार थी, इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत, अरविन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र राजपूत, ग्राम प्रधान श्रीपत पाल एसएचओ शशिकुमार पांडे, चौंकी प्रभारी रिवई सत्येन्द्र प्रताप सिंह, धीरेन्द्र राजपूत, रानू सिंह आदि रहे ।
0 Comments