रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र में एक वृद्ध पर दबंगों ने लाठी डंडा कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला किया है, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है मामले की शिकायत लेकर वृद्ध परिजनों समेत एसपी कार्यालय पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराने की फरियाद की, स्थानीय पुलिस चौकी चायल पर हमलावरों को संरक्षण देकर हमला कराए जाने का आरोप बृद्ध ने लगाया है ।
पिपरी थाना क्षेत्र के विक्रमाजीत पुत्र रामखेलावन गिरिया खालसा की गांव के दबंग हीरालाल वा दामोदर पुत्र गण गोरे लाल पंडित आदि लोग जबरिया जमीन पर कब्जा कर रहे हैं इस मामले की शिकायत विक्रमाजीत ने 1 दिसंबर को स्थानीय थाना पिपरी और पुलिस चौकी चायल से कर जमीन पर कब्जा रोकने की मांग की लेकिन कब्जा तो नहीं रुक सका लेकिन अवैध कब्जा कर रहे दबंगों ने 01 दिसम्बर को विक्रमाजीत के बेटे मिथुन को पीट दिया इस बात की शिकायत लेकर फिर विक्रमाजीत स्थानीय पुलिस चौकी पहुंचा जिस पर पुलिस ने तहरीर तो ले लिया और दबंगों को चौकी बुला लिया आरोप है कि चौकी पुलिस ने 25 हजार दबंगों से लेकर उन्हें अपराध करने की छूट दे दी जिस पर दबंग वापस घर पहुंचे और 2 दिसंबर की सुबह विक्रमाजीत पर प्राणघातक हमला कर दिया लाठी डंडा कुल्हाड़ी से लेश आधा दर्जन लोगों ने गुरुवार को विक्रमाजीत पर जमकर हमला किया जिससे विक्रमाजीत लहूलुहान होकर गिर पड़ा आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे जहां उसका इलाज चल रहा है मामले की सूचना लेकर विक्रमाजीत परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र देकर चौकी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है, बताते चलें कि विक्रमाजीत और दूसरे पक्ष के गोरेलाल आदि का 17 साल पुराना मामला है जमीन खरीदने के नाम पर गोरेलाल ने कुछ रुपया विक्रमाजीत को दे दिया था लेकिन गोरेलाल के पास रुपए नहीं पूरा हो सका जिससे उसने जमीन लेने से इनकार कर दिया 17 साल बाद जमीन की कीमत बेतहाशा बढ़ गई और जमीन की कीमत बढ़ जाने के बाद स्थानीय पुलिस चौकी ने जमीन पर कब्जा कराने का ठेका ले लिया पुलिस से ठेका तय होने के बाद 17 साल पुराने मामले में चौकी इंचार्ज ने आग में घी डाल दिया जिसका नतीजा यह रहा कि दबंगों ने वृद्ध पर प्राणघातक हमला कर दिया और अवैध कब्जा करने वाले लोग जबरिया जमीन पर कब्जा कर रहे हैं आरोप है कि स्थानीय पुलिस संरक्षण दे रही है जिससे प्राणघातक हमला किया गया है आरोपियों पर आरोप है कि एक भतीजे की हत्या कर चुके हैं और भाई पर इस कदर दबाव बनाया कि वह भयवश गांव छोड़ कर भाग जाने को विवश हो गया खबर लिखे जाने तक आरोपियों पर मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है ।
0 Comments