रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री गुरूवार को संगम सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक। रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अर्हता दिनांक 01.01.2022 के आधार पर सम्पन्न हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 03.12.2021 को जनपद में विद्यमान समस्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों में अभियान चलाकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा नियुक्त लेखपालों द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत 18-19 वर्ष आयु के समस्त युवक/युवतियों जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, के फार्म प्राप्त कर उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि कोई भी युवा मतदाता मतदाता बनने से छूटने न पायें। महिला कालेजों में विशेष ध्यान देकर 18-19 वर्ष आयु के समस्त युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़कर महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में कल कोई भी विश्वविद्यालय/महाविद्यालय छूटने न पायें। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments