रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : जनपद में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसकी आज 5 दिसंबर अंतिम तारीख पर विधानसभा 231 चरखारी के विभिन्न मतदान स्थलों पर बीएलओ एवं उनके सुपरवाइजर के द्वारा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण जिसमें नए मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृतक मतदाताओं को मतदाता सूचियों से हटाना, शिफ्टेड मतदाताओं का नाम विलोपित करना आदि अनेकों मतदाता सूचियों से संबंधित विभिन्न कार्यों को अपने-अपने निर्धारित बूथों पर बैठकर बीएलओ द्वारा संपन्न कराया गया, विधानसभा 231 चरखारी के भाग संख्या 406 पूर्व माध्यमिक विद्यालय खंदिया कंपोजिट चरखारी के बीएलओ महिपाल सिंह, सुपरवाइजर पंकज बिनदुआ द्वारा बताया गया कि उनके बूथ भाग संख्या 406 पर कुल 40 फार्म प्रारूप संख्या 6 भरे गए हैं जिसमें नए मतदाता आते हैं इसी प्रकार फार्म संख्या 7 जिसमें मृतक, डबल, मतदाता आते हैं उनकी संख्या 32 रही इसी तरह से संशोधित अथवा डुप्लीकेट पहचान पत्रों से संबंधित फार्म संख्या आठ के 5 फार्म भरे गए हैं इसी तरह से भाग संख्या 400 एवं भाग संख्या 399 के बीएलओ रामकिशोर और रघुवीर कुशवाहा द्वारा बताया गया की भाग संख्या 399 में नए नामों को जोड़ने से संबंधित प्रारूप 6 के 41 फार्म भरे गए हैं इसी तरह प्रारूप सात के कुल 27 फार्म भरे गए हैं प्रारूप फार्म संख्या 8 की संख्या मात्र एक रही, भाग संख्या 400 में प्रारूप 6 के 61 फार्म जिसमें 22 पुरुष और 39 महिलाएं प्रारूप संख्या 7 के कुल 30 फार्म भरे गए हैं इसी प्रकार से संशोधित अथवा डुप्लीकेट के प्रारूप आठ के 8 फार्म भरे गए हैं बीएलओ द्वारा बताया गया कि आज निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने या किसी भी प्रकार मतदाताओ द्वारा निर्वाचन नामावली मे संशोधन कराने की अंतिम तारीख है, बताया गया कि जनवरी माह में पुनरीक्षित नई मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा ।
0 Comments