रिपोर्ट-सोमराज वर्मा
प्रयागराज : जनपद के करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरी खुर्द गांव में बारात के दौरान किसी बात को लेकर गांव के ही दबंग किस्म के लोगों ने बारातियों पर लाठी-डंडों से किया हमला कई घायल,वही बारात में आए हुए कई वाहन को तोड़कर किया क्षतिग्रस्त जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी लालजी पटेल पुत्र स्वर्गीय भागीरथी के यहां मंगलवार की रात मेजा क्षेत्र के बंधवा गांव से बारात आई थी देर रात 11 बजे के करीब बारात सज धज कर द्वारचार के लिए जा रही थी उसी बीच रास्ते में गांव के ही दबंग किस्म के राजू भारतीय, मोनू भारतीय,अर्पित के द्वारा नशे में धुत होकर बारातियों से किसी बात को लेकर कहासुनी करने के बाद वहां से चले गए थोड़ी देर बाद उक्त युवकों ने तैस में अन्य दर्जन भर लोगों के साथ महिलाएं भी लाठी डंडे लेकर बारात के पंडाल में पहुंचे और वहां पर बैठे बारातियों पर हमला करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया जिसमें कई बराती गंभीर रूप से घायल हो कर गिर पड़े, वहीं बारातियों पर अचानक हमला होने से वहां भगदड़ मच गई जिसके बाद युवकों ने बारात में आए 4 गाड़ियो के शीशा और अन्य सामान तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया, सूचना होने पर करछना थाना प्रभारी टीकाराम वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे वही शांति व्यवस्था बनाते हुए घायलों को उपचार के लिए सीएससी करछना भेज दिया गया, वही मामले को लेकर बुधवार को लालजी पटेल द्वारा करछना थाने पर तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।
0 Comments