रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : जनपद में चरखारी सहस्र श्री गोर्बधन नाथ जू मेला प्रागंण में वीररस आल्हा का गायन करके यश भारती से सम्मानित बापू बंशगोपाल यादव ने माहौल बना दिया, जिसके बाद दो नन्ही कलाकार दीक्षा, प्रतिक्षा बच्चीयों ने आल्हा गायन में पहले बैटी बताओ, बेटी पढ़ाओ के विषय में गीत गाया इसके बाद आल्हा तथा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर गीत प्रस्तुत करके मौजूद लोगों के मंत्रमुग्ध कर दिया, साथ ही बालक आशीष ने भी आल्हा गायन प्रस्तुत किया, इस दौरान काफी मात्रा में स्थानीय लोग और दर्शक मौजूद रहे ।
0 Comments