Ticker

6/recent/ticker-posts

तिल्हापुर के समीप स्थित दूध की डेयरी से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ बन रहा बीमारी का घर, जिम्मेदारों ने बांधी आंखों पर पट्टी...

रिपोर्ट-प्रदीप कुमार पाल

कौशाम्बी : जनपद में तिल्हापुर के समीप स्थित दूध डेयरी से निकलने वाला दूषित पानी लोगों के लिए गंभीर बीमारी का घर बन गया है, इस दूध डेयरी से निकल रहे दूषित पानी के बदबू से आस पास निवास कर रहे लोगों को सांस लेना तो दूर उनका जीना मुहाल हो गया है, आसपास के लोग तेजी के साथ गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे हैं, दूध डेयरी से निकलने वाले दूषित पानी का बदबूदार गंध कहीं महामारी के रूप में तब्दील ना हो जाए उससे पहले जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान लेकर दूध डेयरी से निकल रहे दूषित पानी को बन्द कराए जाने और संचालक के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर कठोर कार्यवाही करना होगा जिससे लोगों को बदबूदार गंध से राहत मिल सके । 
गौरतलब है कि चायल तहसील क्षेत्र के तिल्हापुर में कई वर्षों से बेखौफ तरीके से सुषमा डेयरी का संचालन हो रहा है और उक्त डेयरी में बड़े पैमाने पर दूध खरीद फरोख्त का कारोबार किया जाता है, सुषमा डेयरी में खरीदे गए दूध को मशीन में डालकर फिल्टर किया जाता है उसके पश्चात दूध से पौष्टिक तत्व निकालकर बाकी अपशिष्ट पदार्थ को नाली में डाल दिया जाता है, दूध डेयरी से नाली के माध्यम से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ बाहर जाकर सड़क के किनारे गड्ढानुमा जगह पर जमा हुआ है, अपशिष्ट पदार्थ का गंध तीव्र होने के कारण आस पास निवास कर रहे लोगों के साथ साथ सड़क से गुजर रहे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बदबूदार गंध से परेशान होकर लोगों ने कई दफा जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान सुषमा डेयरी की तरफ आकृष्ट कराया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ईमान का सौदा कर चलते बने, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है ।

Post a Comment

0 Comments