Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मूरतगंज के नेतृत्व में मलाक मोईनुद्दीनपुर गांव में ग्रामीणों का हुआ वैक्सीनेशन...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मलाक मोईनुद्दीनपुर गांव में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मूरतगंज के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों को करोना की वैक्सीन लगाई गई, साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों और आशाओं के माध्यम से गांव में घूम घूम कर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया, सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मूरतगंज श्री सुनील सिंह पूरी तरह से ग्रामीणों का वैक्सीनेशन कराने में जुटे हुए हैं, वह गांवों में कार्यक्रम चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक भी कर रहे हैं, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज क्षेत्र में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है बहुत जल्द हम स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करेंगें ।

Post a Comment

0 Comments