रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : विधानसभा चुनाव परिवर्तन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह (साहू) को क्षेत्र की जनता पसंद किया। आज उन्होंने बेनीगंज, नीवा, निहालपुर, काला डांडा आदि क्षेत्रों मे जनसंपर्क कर प्रचार-प्रसार किया। जनतावासियों से मांगा समर्थन। क्षेत्र की जनता उम्मीदवार को जिताने के लिये कहा। जिससे जनता का मिल रहा समर्थन। जनता ने बताया कि, आने वाले चुनाव 27 फरवरी 2022 को भारी बहुमत से वोट देकर विजयी बनाएंगे। क्षेत्र की जनता का कहना है। जनता ने बताया कि हम क्षेत्रीय नेता को वोट देकर विधायक बनाएंगे। जिससे कोई भी समस्या हो, तो फोन से बात कर सके व उनके आवास पहुंच कर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें। जो बाहर के नेता हैं, उनसे तो मुलाकात ही नहीं होती है। जिससे हम अपने क्षेत्र के नेता को विधायक बनाना चाहेंगे। साथ में परिवर्तन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमार साहू उर्फ कन्हैया, इन्द्र कुमार, मुन्ना, आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
0 Comments