ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के टेवां में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान सभा में भारी जन सैलाब देखा गया, जनसभा में उपस्थित लोग मोदी के संबोधन को सुनकर उत्साहित नजर आये, टी बी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सिंह ने लोगों से बात किया तो उन्होंने कहा कि इस बार फिर से मोदी और योगी जी की सरकार यानी भाजपा सरकार प्रदेश में बन रही है, हम लोग सब भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं, इस बार भी हम भयमुक्त समाज, विकास, का मुद्दा बनाकर चलने वाली भाजपा सरकार को समर्थन कर रहे हैं, इस बार फिर से भाजपा प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी और फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे, लोगों की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो 10 मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद ही साबित हो पाएगा ।
0 Comments