Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम योगी ने किया रोडशो, बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारों से गूंजा शहर...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में करबला तिराहे पर खड़े रथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सवार हुए तो छतों से उन पर पुष्पवर्षा शुरू हो गई, जय श्री राम और बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था, पांचवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में अपनी पूरी ताकत झोंक दी, रोड शो के माध्यम से उन्होंने शहर पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा के कई इलाकों में रोड शो किया, इसके बाद तीनों विधानसभाओं को जोड़ने वाले नकाशकोना तिराहे पर जनसभा कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, कहा कि 10 मार्च को एक बार फिर यूपी में भाजपा की सरकार बनने वाली है, करबला तिराहे पर खड़े रथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सवार हुए तो छतों से उन पर पुष्पवर्षा शुरू हो गई, जय श्री राम के  नारों से पूरा क्षेत्र गूंजा और काफिला आगे बढ़ चला, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नखास कोहना तक की तकरीबन डेढ़ किलोमीटर की दूरी में पूरी सड़क पर एक मिनट भी नजारा नहीं बदला, ज्यों-ज्यों रथ आगे बढ़ने लगा माहौल भगवामय होने लगा, महिलाएं व युवा जोशीले गीतों पर थिरक रहे थे, शाम पौने छह बजे के आसपास सीएम योगी का रोड शो जब नखास कोहना चौराहे पर रुका तो वहां हजारों की तादाद में खड़े लोगों से सीएम ने सिर्फ यही बोला कि 27 फरवरी को भाजपा के सभी प्रत्याशियों को जिताओ, इसके बाद जय श्री राम बोलने के बाद वह लोकनाथ के लिए बढ़ गए ।


बतादें कि शहर पश्चिम विधानसभा के करबला तिराहे से सीएम योगी को रोड शो शाम चार बजे शुरू हुआ रथ पर पहले से ही  शहर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी सवार थे, कुछ देर में ही काफिला आगे बढ़ निकला और मोदी-योगी के नारे गूंजते रहे इसके अलावा बुलडोजर जिंदाबाद का नारा भी गूंजता रहा, यह रोडशो उस इलाके में निकल रहा था जहां पर अतीक अहमद का दबदबा माना जाता है, इस इलाके में योगी सरकार ने पूर्व सांसद अतीक अहमद सहित उसके करीबियों और रिश्तेदारों के बड़ी संख्या में आलीशान मकान ध्वस्त किया है, इस दौरान चुनावी गीत ‘ जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, ‘ मंदिर अब बनने लगा है’, और जय श्री राम का जयघोष रास्ते भर होता रहा, छतों पर एवं सड़क किनारे खड़े लोगों ने जगह-जगह सीएम का स्वागत भी किया, भगवा पताका बांधे छोटे बच्चों में भी सीएम योगी के पास जाने की बेकरारी दिखी, इस दौरान सभी ने फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया ।

Post a Comment

0 Comments