ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्राथमिक विद्यालय टिकरी उपरहार की शिक्षिका श्रीमती सविता पाण्डेय ने बच्चों को दैनिक जीवन में उपयोग सम्बंधित विज्ञान के ढेर सारे प्रयोग करके दिखाए, इस दौरान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के कक्षा में 1 से 8 तक के सभी बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय टिकरी उपरहार प्रांगण में उपस्थित होकर विज्ञान के प्रयोग में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की, बच्चों को विभिन्न तरह के प्रयोग बताए गए जैसे ऑक्सीजन जलने में सहायक होती है हवा, स्थान घेरती है और उसमें भार होता है, भारी चीजें नीचे आती हैं और हल्की चीजें ऊपर रहती है, न्यूटन का तीसरा नियम, ग्रेविटेशनल फ़ोर्स, हल्की चीजें तैरती है भारी चीजें डूब जाती हैं, पानी, तेल, शहद आदि से पृष्ठ तनाव के प्रयोग किए गए, आकर्षण प्रतिकर्षण का प्रयोग काली मिर्च ,पानी, लिक्विड डिटर्जेंट से बताया गया ।
विद्यालय में किए गए सारे प्रयोग बच्चों को काफी पसन्द आये बच्चों ने तालियों की गूंज से अपनी प्रसन्नता जाहिर की, विद्यालय में विज्ञान के प्रयोग कार्यक्रम के बाद कक्षा 5 के कोमल, दीपांशी, तनु, सलोनी, आर्यन, सुमित सरोज, आदि बच्चों ने विज्ञान पर निबन्ध भी लिखे, ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है, विज्ञान से होने वाले लाभों से भी बच्चे लाभान्वित होते हैं, इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ में श्रीमती तसनीम फात्मा, श्रीमती पूनम बरनवाल, श्रीमती कविता गुप्ता, श्रीमती रीति शुक्ला, श्रीमती सविता पाण्डेय, श्रीमती निशा पाण्डेय, उच्च प्राथमिक से श्रीमती गीता अवस्थी आदि शिक्षिकाये उपस्थित रहीं ।
0 Comments