ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में कई जगहों पर जनसमर्थन के लिए जन सभाओं को संबोधित किया है, इसी क्रम में वह जनपद कौशाम्बी की विधानसभा मंझनपुर क्षेत्र के टेवां में भी एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान टी बी न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सिंह ने लोग से बातचीत किया, बातचीत में लोगों ने बताया कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा सरकार बनाना चाहते हैं, लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार में विकास ही विकास दिखाई पड़ रहा है गुंडे माफियाओं का सफाया हो गया है बहन बेटियां सुरक्षित हैं और वह इसी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे, लोगों की बातों में कितना दम है यह तो चुनावी नतीजे सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है ।
0 Comments