Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न...

रिपोर्ट- राजकुमार


प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विकास खण्ड जसरा में मिनी स्टेडियम, सीएससी कोटवा का निर्माण कार्य, टीबी सप्रू के उच्चीकरण, कोरांव में आवासीय भवन के निर्माण कार्य, सोरांव में आईटीआई के निर्माण कार्य, लक्षागृह, राष्ट्रीय महिला विश्वविद्यालय फूलपुर, फाफामऊ पाॅलिटेक्निक, खेलगांव, रज्जू भईया, यूनिवर्सिटी में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सोरांव आईटीआई कालेज के निर्माण कार्य के पूरा हो जाने के बाद भी इलेक्ट्रिक से जुड़े कार्यों के अभी तक पूरा न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें। लाक्षागृह के निर्माण कार्य में भी देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्य को जल्द से पूरा कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट में जिस भी वजह से कोई रूकावट आ रही है, तो उसकी सूची हमें उपलब्ध करायें, जिससे की जल्द से जल्द इन रूकावटों को दूर कर कार्य को पूरा कराया जा सके। राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे विधि विज्ञानशाला फाफामऊ, कोरांव में आईटीआई का निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिकारियों से कहा कि जिस कार्य के लिए बजट उपलब्ध है, उस कार्य को समय से पूरा करायें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया करते हुए कहा कि मैनपाॅवर को बढ़ाकर कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करायें। यूपीसिडको के अधीन कार्यरत अधिशाषी अभियंता आर0सी0 यादव को कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण एवं सम्बंधित ठेकेदार पर दो प्रतिशत पेनाल्टी लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़े सभी सम्बंधित अधिकारियों को चल रहे प्रोजेक्ट के कार्यों की लगातार मानीटरिंग करते रहने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी करते रहने के निर्देश दिए है साथ ही प्रोजेक्ट की प्रगति से अवगत भी कराते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments