रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में 2022 की होली सकुशल संपन्न कराने में पुलिस ने अपनी पूरी भूमिका निभाई है, होली को सकुशल संपन्न कराने के बाद तीसरे दिन कोखराज थाना परिसर में थाना स्टाफ द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ साथ थाना के पुलिस कर्मियों ने जमकर होली मनाई, इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया, कोखराज थाना में पुलिस कर्मियों ने तीसरे दिन होली मना कर यह संदेश दिया है कि लोगों की होली संपन्न कराने के बाद पुलिस वाले अपनी होली मनाते हैं पहले वह जनता की सुरक्षा करते हैं फिर उसके बाद अपना कार्य करते हैं, यह होली समारोह एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है है, कार्यक्रम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप, भोलानाथ यादव, अनुराग, केके कनौजिया, दीपेश तिवारी, विजय कुमार पांडे, नीरज कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
0 Comments