Ticker

6/recent/ticker-posts

होली के दिन मनौरी बाजार में दारू पीकर उत्पातियों ने मचाया उत्पात, चलाए ईट, पत्थर, चार लोगों के फूटे सिर...

रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थानातंर्गत मनौरी बाजार के चरवा रोड़ पर कुछ लोग दारू पीकर उत्पात मचा रहे थे जिसे लेकर मौके पर मौजूद लोगों के मना किया तो उत्पात मचा रहे शराबियों को यह बात खराब लगी और ईट, पत्थर चलाना शुरू कर दिया, उत्पात मचा रहे शराबियों के हमले से रजत केशरवानी, शिवम केशरवानी पुत्रगण सुनील केशरवानी के सिर पर गहरी चोट आई है दो अन्य अज्ञात लोग भी चोटहिल बताये जा रहे हैं ।

घटना की खबर पाकर चायल चौकी इंचार्ज आलोक कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए, घटना की स्थिति को देखते हुए आलोक कुमार ने पिपरी थानाध्यक्ष को अवगत कराया तत्पश्चात पिपरी थानाध्यक्ष, सीओ चायल भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुचे तब जाकर स्थिति सामान्य हुई, बवाल की सूचना मिलते ही एसपी कौशाम्बी हेमराज मीना भी मौके पर पहुंच कर मामले में पूछताछ किया । 

Post a Comment

0 Comments