Ticker

6/recent/ticker-posts

होली के पहले दिन ही अल्लापुर में दो पक्षों के विवाद में हुआ डबल मर्डर, इलाके में फैली दहशत, घटनास्थल पर तैनात की गई पुलिस फोर्स...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में होली के पहले दिन के समापन से पहले ही डबल मर्डर से इलाके में दहशत फैल गई, डबल मर्डर का पूरा मामला जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर इलाके का है जहां दो पक्ष की आपसी विवाद में 2 लोगों की हत्या हो गई, विवाद के दौरान राहुल को संजय ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, उसी दौरान संजय को लोगों ने पकड़कर इतना पीटा की उसकी भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, डबल मर्डर की सूचना पर एसएसपी अजय कुमार, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले जांच पड़ताल में जुट गए पुलिस के प्रथम दृष्टया जांच में यह पता चला कि दो पक्षों के विवाद में दो लोगों की हत्या नशीला पदार्थ चरस और स्मैक के कारोबार को लेकर हुआ है ।

कुछ समय पहले राहुल और संजय मिलकर जुए की फड़ चलाते थे और लोगों को जुवा खेलाते थे लेकिन फाड़ में हिस्सेदारी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसके बाद से राहुल उम्र 30 वर्ष झूंसी थाना क्षेत्र में पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहने लगा था लेकिन आज राहुल  मां व छोटी बहन, भाई से मिलने के लिए अल्लापुर के डंडिया आया था, पुराने मामले को लेकर दोनों के बीच में समझौता कराने की बात सामने आई थी और समझौता के लिए दोनों पक्ष रेलवे ट्रैक पर एकत्रित हुआ था लेकिन शराब के नशे में धुत दोनों के बीच गाली-गलौज से लेकर मारपीट शुरू हो गई, राहुल व संजय के बीच हुए विवाद और मारपीट की सूचना किसी ने 112 नंबर पर दी थी पुलिस ने मामला को शांत कराते हुए वहां से चली गई, इसके बाद राहुल अपने कुछ दोस्तों के साथ रेलवे लाइन पर बैठकर शराब पी रहा था तभी संजय कट्‌टा लेकर पहुंचा और राहुल पर सीधे दाग दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, इसकी जानकारी होते ही लोग आक्रोशित हो गए और संजय को पकड़कर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर से मारकर अधमरा कर दिया ।

जानकारी होने पर पुलिस पहुंची घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, हालांकि इस पूरे प्रकरण में एक पत्रकार की भी भूमिका संदिग्ध लगी पुलिस तथाकथित पत्रकार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में कोहराम मच गया, मौके पर बड़े अफसरों के साथ ही पुलिस की कई टीमें भी पहुंची, यह विवाद होली के त्यौहार पर बड़े हंगामे का सबब न बन जाए इसके लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया, इस मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी अजय कुमार ने जार्जटाउन थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज के साथ ही छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, उनके मुताबिक इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कराई जा रही है, डबल मर्डर के आरोपियों और कानून व्यवस्था बनाए रखने में लापरवाही बरतने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बहरहाल मौके पर तनाव के कोई हालात नहीं है, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है ।

Post a Comment

0 Comments