ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन पर पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूरामुफ्ती पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है, पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक टवेरा कार, एक सेंट्रो कार, तीन बाइक के साथ चोरी करने के कई उपकरण बरामद किए हैं, पकड़े गए चोरों को बीती रात पुलिस ने थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया था, पकड़े गए इन चोर अभियुक्तों ने थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के असरौली गांव से कुछ दिनों पूर्व एक टवेरा कार चोरी किया था, बताया जा रहा है कि इन चोरों के विरुद्ध कौशाम्बी, प्रयागराज जनपद के विभिन्न थानों में पूर्व से तमाम गंभीर अपराध दर्ज हैं, बतादें कि पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने अहमदपुर पावन गांव के पास से अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को धर दबोचा है, जिसमें तुफैल अहमद पुत्र जमील उद्दीन निवासी अतरसुइया थाना सराय अकिल, गैंग के सदस्य आमिल पुत्र शकील अहमद निवासी अतरसुइया, आशीष कुमार पुत्र राम लोटन सराय अकिल, तौफीक अहमद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सराय अकिल शामिल था, इन चारों शातिर चोरों को बीती रात पूरामुफ्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक टवेरा कार, एक सैंटरो कार, तीन बाइक बरामद हुई हैं, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी करने के कई उपकरण भी पुलिस ने बरामद किया है, पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध कौशाम्बी और प्रयागराज जनपद के विभिन्न थानों में पूर्व से तमाम अपराधिक मामले दर्ज हैं साथ ही यह चोर कई दिनों से थाना क्षेत्र के कई जगहों पर चोरी करने के फिराक में लगे हुए थे जिनकी लोकेशन बराबर सीसीटीवी कैमरों से प्रकाश में आ रही थी, सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों की सूचना से इन चोरों पर कामयाबी मिली है, फिलहाल पूरामुफ्ती पुलिस ने बुधवार को चारों चोर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना में लिखा पढ़ी कर अदालत के सामने पेश किया जहां से माननीय न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया ।
0 Comments