Ticker

6/recent/ticker-posts

पिपरी थाना पुलिस के सामने से दिन रात गुजर रहे ओवरलोड बालू लदे वाहन, जिम्मेदारों ने आखों में बांधी पट्टी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में यमुना नदी के  कई घाटों से बालू निकासी करने के लिए पट्टा दिया गया है जहां से  पट्टाधारक बालू खनन कर रहे हैं इसी आड़ में माफिया दिन रात वाहन की क्षमता से दुगनी बालू लाद कर  वाहन सड़कों पर फर्राटा भरते हैं ओवरलोडिंग दौड़ रहे  वाहनों से सड़क तो खराब होती ही है साथ सड़क हादसे का भी लोग आए दिन शिकार हो रहे हैं ओवरलोडिंग रोक थाम के लिए शासन ने घाटों पर कांटा लगाने और क्षमता हिसाब से बालू ढुलाई करने का शख्त निर्देश दिया गया है उसके बाद भी क्षेत्र में बालू माफिया ओवरलोडिंग बालू निकासी करते हैं, बालू की ओवरलोडिंग की रोक थाम के लिए प्रशासन की यातायात पुलिस सचल दस्ता, समेत पुलिस टीम लगाई गई है इतना ही नहीं घाटों पर धर्मकांटे और सीसीटीवी कैमरे भी इसी परपच से लगाए गए हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते सड़कों पर रात दिन ओवरलोड बालू लादे वाहन दौड़ लगाते हैं ।

चायल तहसील के नंदा का पुरवा, उमरवल, सैदपुर रुसवाई, रसूलपुर ब्यूर और प्रयागराज के भिलोर आदि घाटों पर पट्टा आवंटित किया गया है, जिसका परिवहन चायल सर्किल के सरायअकिल और पिपरी थाना क्षेत्र से किया जा रहा है, लोगों के मुताबिक पुलिस की संलिप्ता से बालू माफिया ओवरलोडिंग वाहनों को पास कराते हैं चायल तहसील और थाना के सामने से रात दिन ओवरलोड बालू लदे वाहन गुजरते हैं, दिन रात सड़कों पर क्षमता से दोगुना बालू लाद कर ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर ट्राली फर्राटे भर रहे हैं, ओवरलोड वाहनों से क्षेत्र  की सड़कें  पूरी तरह से खराब  हो चुकी है बालू की ओवरलोडिंग से खराब हुई सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, लोगों ने अधिकारियों से शिकायत भी कर रहे हैं इसके बाद भी ओवरलोडिंग के प्रति संजीदा दिखाते हुए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments