ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप जीटी रोड पर मूरतगंज की ओर से आ रहे एक लापरवाह बाइक चालक ने तेज रफ्तार में सड़क किनारे से घर जा रहे हैं वृद्ध को टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, आसपास मौजूद रहे लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार होने के कारण बाइक सवार भी अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है बाइक चालक का भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, बता दें कि पूरामुफ्ती गांव का रहने वाला रामधन 72 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कल्लू मूक बधिर व्यक्ति था जो चाय पीने के लिए जीटी रोड काली मंदिर के समीप स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने आया था, चाय पीकर घर जाते समय मंदिर के सामने मूरतगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान होकर रोड पर गिरकर धड़पने लगा, आस-पास मौजूद रहे लोग उसे उठाकर आनन-फानन में जिला अस्पताल एसआरएन ले गए जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वृद्ध की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है ।
0 Comments