रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में गुरुवार को चरवा थाना क्षेत्र के फरीदपुर चक ताजपुर गांव में एक पटरी बल्ली की दुकान में आग लग गई, जिससे पटरी बल्ली के सारा सामान जलकर राख हो गया, दुकान मालिक के अनुसार उसके दुकान के समीप बांधी कई मवेशी भी जलकर घायल हो गई है दुकान मालिक का आरोप है कि दुकान मे आग किसी उपद्रवी के द्वारा लगाई गई है जिससे उसका लाखों का नुकसान हो गया है, मामले की शिकायत पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय पुलिस से किया है ।
0 Comments