Ticker

6/recent/ticker-posts

दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर जिंदा जलाया, पति समेत सात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

भदोही : जनपद में सुरियावां थाना क्षेत्र के चकचंदा गांव में दहेज लोभी ससुरालियों ने एक विवाहिता को मारपीट कर जिंदा जला दिया, चिल्लाहट होने पर आस पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और विवाहिता को उठाकर इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, बताते चलें कि जनपद प्रयागराज अंतर्गत पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव की रहने वाली समीना खातून ने अपनी पुत्री सारिका की शादी भदोही जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र में चकचंदा गांव निवासी इकरामुल हक से किया था, आरोप है कि कुछ दिनों बाद ही सारिका का पति और उसके ससुराली दहेज की मांग करने लगे, जिसे लेकर वह अक्सर सारिका को मारते पीटते थे, बात इतनी आगे बढ़ गई कि सारिका के ससुरालियों ने उसे 5 मार्च 2022 को जलाकर मौत के घाट उतार दिया, मृत विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों की शिकायत पर सुरियावां थाना पुलिस ने 7 लोगों के विरुद्ध दहेज, हत्या का मामला संगीन धाराओं में दर्ज कर लिया है, जबकि मृत सारिका के परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस उसके ससुरालियों को बचाने के फिराक में लगी हुई है, मृत सारिका के ससुरालियों ने अपनी सफाई में पुलिस को बताया कि उस दिन सारिका और उसके परिजनों में किसी बात को लेकर बात विवाद हुआ था जिसके चलते सारिका ने खुद को आग के हवाले किया था, जिसके बाद उसे बचाने के चक्कर में उसके परिवार का एक सदस्य भी बुरी तरह से झुलस गया है, फिलहाल मामले में क्या सत्यता है इसकी जांच स्थानीय पुलिस कर रही हैं ।

Post a Comment

0 Comments