Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य पेयजल योजना एवं स्वच्छता मिशन के तहत पीने के पानी की हुई जांच, जल पूर्ती विभाग के अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में शनिवार को मूरतगंज विकास खंड के मलाक मोईनुद्दीनपुर गांव में राज्य पर जल योजना एवं स्वच्छता मिशन के तहत नमामि गंगे तथा जल पूर्ति विभाग द्वारा पीने के पानी की जांच की गई, बता दें कि इन दिनों जल जीवन हर घर पेय जल योजनांतर्गत जल पूर्ति विभाग द्वारा जनपद की ग्राम पंचायतों में पांच पेयजल स्रोतों की जांच और स्वच्छता मिशन के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इन कार्यक्रमों के माध्यम से जल पूर्ति विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और प्रशिक्षणकर्ता ग्राम पंचायतों में जाकर पेयजल स्रोतों की जांच कर रहे हैं साथ ही स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं ।

पेय जल की जांच करने आए जांचकर्ताओं ने बताया कि पीने के पानी से कई तरह की बीमारियां उपजती है, जिसके बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है इनमें से कई खतरनाक और गंभीर बीमारियां होती हैं पीने के पानी को स्वच्छ बनाकर पीने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं, इसीलिए सरकार द्वारा पीने के पानी की गुणवत्ता और रासायनिकता की जांच की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments