ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं, सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस समेत प्रदेश में अन्य कई दलों के समर्थक अपनी-अपनी पार्टियों का जीत का दावा कर रहे हैं, लोग सभी पार्टियों की नीतियों और मुद्दों पर खुलकर चर्चा भी कर रहे हैं, ऐसे में मतदाता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पार्टी के बड़े-बड़े नेता स्टार प्रचारक बनकर लोगों के बीच जनसभाएं भी कर रहे हैं, पार्टी के स्टार प्रचारक नेताओं की बातें जनसभा में लोगों पर कितना असर करेगी यह तो 10 मार्च को आने वाले चुनावी नतीजे में ही सामने हो पाएगा, फिलहाल लोग जय भाजपा तय भाजपा का नारा लगा रहे हैं, इसमें समाजवादी पार्टी के लोग भी पूरी शिद्दत और दमखम के साथ चुनावी माहौल में मतदाताओं को पार्टी की ओर आकर्षित करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं ।
0 Comments