ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर हुई चोरी नकबजनी लूट घटनाओं के सफल अनावरण कर अपराधियों को पकड़ने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी चायल के पर्यवेक्षण, कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सराय अकिल अनुपम शर्मा मय फोर्स एवं इंटेलिजेंस विंग, सर्विलास सेल द्वारा क्षेत्र मे भ्रमण तलाश वांछित अपराधी के दौरान मुखबिर की सूचना पर पूर्व में चोरी लूट, छिनती करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को मोटर साइकिल से किसी घटना को अंजाम देने जाते समय जरैनी गांव की पुलिया के पास पुलिस द्वारा रोकते समय अभियुक्तगण सोनू पासी पुत्र दिनेश पासी निवासी परई तिल्हापुर मोड़ थाना पिपरी, राजकुमार पासी पुत्र शिवभजन पासी निवासी बूंदा थाना पिपरी, दीपक कुमार पासी पुत्र अनिल कुमार पासी निवासी दूल्हापुर थाना पिपरी, दीपू कुमार पासी पुत्र शिवबहादुर पासी निवासी मखऊपुर थाना पिपरी को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों द्वारा पुलिस को जान से मारने की नियत से अवैध तमंचे से फायर किया गया किन्तु पुलिस बल द्वारा सिखलाये गये तरीके से बचते हुए चार अभियुक्तों को मौके से पकड़ा गया तथा दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये, गिरफ्तारी के पश्चात जमा तलाशी से अभियुक्त गणों के पास से अवैध शस्त्र कारतूस एवं तीन अदद मोटर साइकिल, रुपये बरामद हुए, पूछताछ से अभियुक्तगणों द्वारा भिन्न भिन्न जगहों पर की गयी लूट छिनैती नकबजनी की वारदातों के बारे में खुलासा किया गया, अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी और बरामदगी में 8700 रुपये, तीन अदद तमंचा 12 बोर नाजायज, एक अदद खोखा, पांच अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर, एक अदद मोटर साइलकिल के आधार पर फर्द तैयार कर नियमानुसार कर्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसके बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पंद्रह हजार रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
0 Comments