ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 22 फरवरी को समसपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित किया था, सभा के दौरान लोगों से जब टी बी न्यूज़ के पत्रकार सुरेश सिंह ने बातचीत किया तो लोगों का कहना था कि वह इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं, जिस तरह से चायल विधान सभा क्षेत्र में चुनावी घमासान मचा हुआ है, ऐसे में यही लग रहा है कि चुनावी नतीजे दिलचस्प आयेंगे, सपा, भाजपा में लोग टक्कर बता रहे हैं, जबकि सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, उनके दावों में कितनी सच्चाई है यह तो 10 मार्च को चुनावी नतीजा आने के बाद भी साफ हो पायेगा कि जनका किस पार्टी को पसंद करती है ।
0 Comments