Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस लाइन में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह, एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मनाई होली, गाए गीत...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में 2022 की होली को सकुशल संपन्न कराने के बाद एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश ने सभी पुलिसकर्मियों और क्षेत्रवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दिया, जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस लाइन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया, जिसमें शिरकत करते हुए एडीजी जोन ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर होली का लुफ्त उठाया, कार्यक्रम में संगीत की लहर दौड़ाने के लिए भजन गायक मनोज गुप्ता एंड पार्टी को बुलाया गया जिसमें एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने कई मनमोहक गीत गाकर वहां मौजूद सुनने वालों का दिल जीत लिया ।


एडीजी जोन की इस दरियादिली और बेबाकी से सभी पुलिसकर्मियों में एक उत्साह दिखाई दे रहा था, कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मी झूमते नाचते गाते नजर आए इस दौरान कार्यक्रम में आईजी राकेश सिंह और एसएसपी अजय कुमार भी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments