Ticker

6/recent/ticker-posts

शंकरगढ़ में बन रही सड़क व नाली में धांधली पर क्षेत्रवासियों का फूटा गुस्सा...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : शंकरगढ़ में लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण में धांधली को लेकर गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की । क्षेत्रवासियों ने मांग की कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्टेड किया जाए। लोक निर्माण विभाग ने रानीगंज चौराहे से शंकरगढ़ बाजार तक करीब 1100 मीटर सड़क और नाली बनाने और चौड़ीकरण के लिए लगभग एक करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था । लहौरी तालाब से शंकरगढ़ तिराहा बाजार तक नाली न बनाकर नगर पंचायत शंकरगढ़ द्वारा बनी नाली में जोड़कर निर्माण करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ हंगामा किया । आरोप है कि लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और कमीशनखोरी के कारण ऐसी ही जनता के रुपयों की बर्बादी की जा रही है। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सड़क और नाली का निर्माण गुणवत्ता और मानकों के साथ नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी सड़क पर उतरकर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments