ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी और बलिया जनपद में खबर प्रकाशन को लेकर पत्रकार साथी को जेल भेजे जाने पर पूरे भारत में जगह जगह पर पत्रकार साथी प्रशासन के खिलाफ विरोध कर रहे है, इसी कड़ी में सोमवार के दिन तहसील चायल में विश्व पत्रकार महासंघ और चायल प्रेस क्लब के पत्रकारों ने सीधी जनपद और बलिया जनपद के प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जाहिर किया है, चायल प्रेस क्लब के अध्यक्ष सईदुर्रहमान उर्फ मुन्ने और विश्व पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा की अगुवाई में सैकड़ों पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी चायल को सौंपा है ।
जिसमें मांग किया गया है कि सीधी और बलिया जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त किया जाय साथ ही निर्दोष पत्रकार साथियों को रिहा किया जाए, जब तक इस प्रकरण में कोई न्यायपूर्ण कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक इसी प्रकार प्रदर्शन पत्रकार करते रहेंगे आगे उग्र प्रदर्शन भी हो सकता है, इस दौरान सैकड़ों पत्रकार बंधु मौजूद रहे ।
0 Comments