रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल शनिवार को शंकरगढ़ ब्लाक के जनवा में बनाये गये कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि कान्हा गौशाला में कुल लगभग 1700 गाये है। मण्डलायुक्त ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी तथा नगर निगम के पशुधन अधिकारी को गोशाला में बच्चा देने वाली गायों की अलग से ग्रेडिंग करते हुए उनके लिए विशेष खान-पान की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उनके बच्चों की विशेष परवरिश करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिससे दूध की उत्पादकता को बढ़ाया जा सके तथा उससे गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि गौशाला में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद को अधिक से अधिक बनाये जाने तथा खाद की बिक्री करते हुए गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिल सके। उन्होंने नगर निगम के मुख्य अभियंता को कान्हा गौशाला परिक्षेत्र में अधिक मात्रा में हरे चारे की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गौशाला में संरक्षित गोवंशों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराये जाने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने जसरा में बनाये गये गेहूं क्रय केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रय किये गये गेहूं की जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को गेहूं विक्रय करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
0 Comments