Ticker

6/recent/ticker-posts

संदीपन घाट किनारे पानी में तैरता मिला युवक का शव, नही हो पाई शिनाख्त, लोगों में हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में रविवार की सुबह कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन घाट पर गंगा नदी में एक युवक का लावारिस शव पानी में तैरता मिला है, घाट के किनारे शव मिलने से घाट पर हलचल मच गई, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया कोई आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने करने का प्रयास भी किया लेकिन काफी प्रयासों के बाद शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, प्रथम दृश्य देखने में प्रतीत हो रहा था कि जैसे गले में फंदा लगाकर युवक की हत्या की गई हो, आशंका में कितनी सच्चाई है यह तो पीएम रिपोर्ट आने और पुलिस की जांच में सामने आएगा, मौके पर सूचना के बाद पहुंचे सीओ सिराथू, डायल 112 नंबर पुलिस के साथ कोखराज थाना पुलिस का कहना है कि लाश कहीं से बहती हुई घाट पर आई है, शव को पीएम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही चलन में लाई जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments