रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में गुरुवार को पिछले दिनों घर के भीतर महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार अपराधी मुश्ताक के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कटरी गांव के समीप यमुना कछार में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मुश्ताक के दोनों पैरों में गोली लगी है, मौके पर पुलिस को उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी मिले हैं, पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि आरोपी अभियुक्त मुश्ताक यमुना को पार करके कहीं भागने की फिराक में है जिस पर स्थानीय पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ना चाहा लेकिन शातिर अपराधी ने पुलिस पर हमला कर दिया ।
जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्यवाही में पलटवार करना पड़ा, अभियुक्त मुश्ताक के दोनों पैरों में गोली लगी है गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, इस घटना में शामिल बाकी दो अपराधियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, करारी इलाके का मुश्ताक फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, मौके पर एसपी हेमराज मीणा समेत कई पुलिस अधिकारियों नए पहुंचकर घटनाकम की जानकारी ली है ।
0 Comments