रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना में तैनात रहे एसआई गंगाराम सोनकर अपनी घटिया कार्यशैली से सुर्खियों में बने रहते थे, लोगों को बेवजह मारना पीटना, गाली गलौज करना उनकी आदतों में शुमार है, स्थानीय लोगों से मिल रही शिकायत के चलते एसएसपी अजय कुमार ने गंगाराम सोनकर को लाइन का रास्ता दिखा दिया, लेकिन अब भी गंगाराम सोनकर को थाना पूरामुफ्ती में शाम होते ही देखा जाता है, वह हर मामले में हस्तक्षेप भी करते हैं, बाहर पुलिस की चेकिंग के दौरान लोगों के कागजात भी चेक करते हैं ।
थाना के सामने मौजूद पान सुपारी की दुकान में बैठकर अवैध वसूली को भी अंजाम देते हैं, वहीं पर लोगों का प्रार्थना पत्र लेकर फरियादियों को ठगने का काम करते हैं, इसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा रहा है कि गंगाराम सोनकर लाइन हाजिर होने के बाद भी थाना के सामने बने रहते हैं, बताया जा रहा है कि दिन भर लाइन में रहने के बाद शाम को वह थाना पूरामुफ्ती में मौजूद अपने कमरे पर चले आते हैं ।
अभी तक गंगाराम सोनकर ने थाना में ही अपना अड्डा जमा रखा है सूत्रों की मानें तो उनका एक पुत्र भी उनके साथ रहता है, जबकि उन्हें लाइन हाजिर होने के बाद पुलिस लाइन प्रयागराज में चले जाना चाहिए था, स्थानीय लोग अब भी गंगाराम सोनकर की अवैध वसूली से परेशान हैं, लोगों ने एसएसपी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments