ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आज ग्राम पंचायत चिल्ला सहबाजी का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र, कम्पोजिट विद्यालय, मॉडल शॉप और आरोग्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा पंचायत भवन में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान वजन मशीन मौके पर नहीं मिली। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि वजन यंत्र टीकाकरण स्थल पर है। इस पर मण्डलायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी कार्यकत्रियों से लिखित प्रमाण-पत्र लिया जाए और रैंडम सत्यापन कराया जाए। सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित का वेतन रोका जाएगा।
कम्पोजिट विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण...
कम्पोजिट विद्यालय के निरीक्षण में निपुण तालिका देखी गई। अध्यापकों को निर्देश दिया गया कि सितम्बर माह में विद्यार्थियों की दक्षताओं के अनुसार प्रतिदिन निपुण तालिका का अवलोकन किया जाए। मध्यान्ह भोजन में दाल-चावल मेन्यू के अनुसार पाया गया। मण्डलायुक्त ने बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई का भी मूल्यांकन किया।
मण्डलायुक्त ने ग्राम चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं...
पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। ग्रामीण मोहम्मद उबैद की मांग पर अम्बेडकर पार्क की तत्काल सफाई कराने का आदेश दिया गया। वहीं अरई लाल की मांग पर 250 मीटर सड़क निर्माण की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, राम सरेमन द्वारा हैंडपम्प पर लगाए गए सबमर्सिबल की शिकायत पर मण्डलायुक्त ने उसे हटवाकर हैंडपम्प चालू करने के निर्देश दिए।
मॉडल शॉप एवं आरोग्य केन्द्र निरीक्षण...
मॉडल शॉप पर वजन मशीन का मापांकन कराने के निर्देश दिए गए। वहीं, ग्राम पंचायत दानियालपुर में निलंबित कोटा को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने पूर्ति अधिकारी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आरोग्य केन्द्र पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि एएनएम व आशा कार्यकत्री की मासिक बैठक अनिवार्य रूप से कराई जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments