रिपोर्ट जैग़म हलीम
कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत उजिहनी खालसा में रोड का तो पता ही नही है, नाली, क्रमचारी सालों से गायब है जिससे पूरी नालियां चोक हो गई है, नालियों का पानी रोड पर बह रहा है सारी रोडों की लाइफ खत्म हो गई है, ठीक इसी तरह खड़ंजा रोड भी पिछली बारिस के चलते बह गई है, ग्राम प्रधान और सचिव ने जम कर विकास के नाम पर धना दोहन किया है, पूरे गावं में बनाये गये शौचालय अधिक्तर बिना सीट के खाली पड़े हैं, बनाने वाले लोग केवल बालू से खड़ा करके चले गये, जिससें कुछ शौचालय तो पूर्व में हुई पहली बारिस से गिर गये है कुछ शौचालय में तो रिंग ही नही है तो कही सर की छत नही है, ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव सरकार का स्वस्छ भारत मिशान, प्रधान मंत्री आवास योजना समेत अन्य सभी योजनाओं में खूब धांधली की गई है, ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने जितने भी विकास कार्य कराये है सारे के सारे अधुड़े पड़े है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर सरकार धन का बंदरबांट कर रहे हैं सरकार को लम्बा चूना लगा रहे हैं, पूरी ग्राम पंचायत में साफ सफाई का कहीं नामों निशान तक नहीं है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments