Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर का 94वां स्थापना दिवस...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर का अपना 94 वां स्थापना दिवस मनाया गया, उक्त कार्यक्रम मे वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से  केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने सम्बोधन मे कृषि वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि इनकी वजह से ही आईसीएआर ने पिछले नौ दशकों के दौरान देश में कृषि के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है उन्होंने कहा कि अनुसंधान में वैज्ञानिकों के अंशदान और किसानों की कड़ी मेहनत के चलते भारत आज अतिरिक्त खाद्यान्न उत्पादन वाला देश बन गया है, कृषि विज्ञान केंद्र मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री योगेश साहू,श्री भैय्यन पासी छेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे, कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 94 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आईसीएआर द्वारा देशभर मे 75 हजार खेती से आय दोगुनी करने वाले कृषको की सफलता की कहानी के संकलन किया गया है, इसका विमोचन माननीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने करने के बाद कुछ कृषको से आनलाइन वार्ता करके जाना कि यह सफलता उन्होने कैसे प्राप्त की।मुख्य अतिथि श्री योगेश साहू ने उपस्थित कृषक बन्धुओ से कहा कि खेती की विभिन्न तकनीके जो वैज्ञानिको द्वारा बताई जाती है ।

उनका अनुश्रवण करके कम लागत मे अधिक उत्पादन प्राप्त करे, उक्त कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह, डॉक्टर अमित केसरी, डॉक्टर नवीन कुमार शर्मा, डॉक्टर मीनाक्षी सक्सेना, डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, शेषनाथ यादव, विनय धर शुक्ला ने उक्त कार्यक्रम मे सुदुर गांवो से आये दोगुनी आय प्राप्त करने वाले सफलतम कृषको को फसल बुवाई से लेकर खाद्य प्रसंस्करण एवं पशुओ की देखभाल विषयक जानकारी प्रदान की, उक्त कार्यक्रम मे पिपरी, चरवा से संतोष पटेल, तुरन्ती का पुरा से सुरेश नरायण, कादीपुर, सिराथू से राम अभिलाष मौर्य, बिछौरा, सिराथू से यदुराज सिंह, गोविंदपुर नेवादा से उद्यौ सिंह, सिघिया, सिराथू से किशुन लाल, कमलेश कुमार, शेखपुर से मान सिंह आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments