Ticker

6/recent/ticker-posts

हाईकोर्ट के सामने महाधिवक्ता बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने किया आग बुझाने का कार्य...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में माननीय उच्च न्यायालय के सामने स्थित महाधिवक्ता कार्यालय में रविवार को 6, 7, 8 एवं 9 वे तल पर किन्हीं कारणों से आग लग गई, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का कार्य में जुट गई, फायर ब्रिगेड की टीम में एयर फोर्स आर्मी समेत कई एजेंसियों की फायर ब्रिगेड टीम को लगाया गया, जिसके बाद 6, 7, 8 फ्लोर पर लगी आग को बुझा लिया गया, तथा 9 वे तल पर लगी आग को बुझाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया ।

सूचना मिलते ही मौके पर एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश, आईजी श्री राकेश सिंह, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश पांडे सहित पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं प्रशासन के अन्य अधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंच गए, मौके पर मौजूद संबंधितों का हौसला अफजाई करते रहे, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया वहीं अधिकारियों ने बताया कि कई जांच टीमों को भी लगा दिया गया है जो खोजबीन कर रही हैं कि आग किन कारणों से लगी है । 

Post a Comment

0 Comments