Ticker

6/recent/ticker-posts

मरियाडीह गांव में पत्नी की निर्मम हत्या करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, पूरामुफ्ती पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2022 को थाना पूरामुफ्ती में पंजीकृत मु0अ0सं0247/22 धारा 498ए, 304बी, 302, 201 भादवि, 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त सलमान उर्फ पुदीन पुत्र सैय्यद निवासी ग्राम मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती को हिरासत में लेकर की गयी गहन पूछताछ एवं वैज्ञानिक साक्ष्य और अभियुक्त की निशादेही के आधार पर मृतका राबिया पत्नी सलमान उर्फ पुदीन का मानव कंकाल ग्राम बम्हरौली के जंगल की झाड़ियों से बरामद किया गया, जिसके बाद बरामद कंकाल को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, आगे की कार्यवाही में सलमान की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल छूरी, मोटर साइकिल को भी बरामद किया गया ।

बतादें कि अभियुक्त सलमान उर्फ पुदीन पुत्र सैय्यद निवासी मरियाडीह से पुलिस द्वारा की गयी गहन पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि राबिया की शादी अबू सालिम निवासी ग्राम असरौली के साथ हुई थी, किन्तु राबिया और सलमान एक ही गांव के हैं जिनमे प्रेम प्रसंग था और आपस में बातचीत करते रहते थे, राबिया ने अपने पूर्व पति अबू सालिम से तलाक ले लिया और जनवरी 2022 में सलमान और राबिया ने आपस में निकाह कर लिया, इस निकाह हेतु सलमान उर्फ पुदीन सहमत नही था, राबिया के दबाव में आकर सलमान द्वारा निकाह किया गया, निकाह के तुरन्त बाद से ही दोनों के मध्य छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा, सलमान के घर वाले भी इस निकाह से खुश नही थे, जिस पर सलमान अलग कमरा लेकर राबिया के साथ रहने लगा, राबिया द्वारा लगातार सलमान से झगड़ा करते हुए उसे अपमानित क्या जाता था, इसी बात से क्षुब्ध होकर सलमान द्वारा योजना बनाकर दिनांक-13 अगस्त 2022 को राबिया को बम्हरौली से शाम 6 बजे अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर अपने साथ मुण्डेरा, प्रीतमनगर, झलवा की तरफ घुमाता रहा, उसके बाद राबिया को विश्वास में लेकर लाल बिहारा के सामने गंगा नदी की तरफ बम्हरौली गांव के जंगल में ले जाकर धोखे से राबिया के ही दुपट्टे से उसका गला घोंटकर कर उसकी हत्या कर दी, सलमान द्वारा मृतका की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके सिर को गर्दन से काटकर एवं दोनों हाथों को कोहनी से काटकर अलग कर दिया, धड़ और पैरों को एक बोरे में भरकर पड़ोस के झाड़ में फेंक दिया, जबकि सिर, दोनों हाथों को पानी भरे खेत में गड्ढा बनाकर गाड़ दिया और मृतका के कपड़ों को वही मौके पर जला दिया, अभियुक्त द्वारा गर्दन और हाथ काटने के लिए घर से छिपाकर लाई गई छुरी को अमरूद के बाग के किनारे मिट्टी के अंदर घास में छिपा दिया ।

सलमान द्वारा धोखा देने की नियत से मृतका के मोबाइल फोन को इधर-उधर चालू दशा में लाया जाया गया, अन्ततः मोबाइल फोन को स्वयं लेकर वह 15 अगस्त 2022 को कानपुर तक गया और चलती ट्रेन में मृतका राबिया का मोबाइल फोन छोड़कर स्वयं वापस प्रयागराज आ गया, मृतका की बहन सूफिया द्वारा दिनांक 8 अगस्त 2022 को लिखाई गयी गुमशुदगी के बाद अभियुक्त सलमान उर्फ पुदीन एवं उसके परिजनों से कई बार मृतका राबिया के बारे में जानकारी के लिए पूछताछ की गयी किन्तु वह लगातार पुलिस को गुमशह करता रहे अन्तत: 26 अगस्त 2022 को पुलिस टीम द्वारा की गई गहन पूछताछ से अभियुक्त सलमान ने जुर्म का इकबाल कर लिया, अभियुक्त की निशानदेही पर राबिया का मानव कंकाल, आला कत्ल छूरी और घटना के समय उपयोग की गई मोटर साइकिल को बरामद कराया गया जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया, इस शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती, वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र, उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बम्हरौली, आरक्षी जितेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी सत्यवीर सिंह, महिला कांस्टेबल शशिकला आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments