Ticker

6/recent/ticker-posts

शंकरगढ़ पुलिस ने गौ तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद में शंकरगढ़ की पुलिस द्वारा अलग अलग अपराध मुकदमे से जुड़े अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया, जानकारी के अनुसार जिसमे एक गौवध तस्करी मुकदमे में वांछित है दूसरा वाद संख्या 147/2007 का वारन्टी है, एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में शंकरगढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज बुधवार के दिन विशेष अभियान चलाया गया इस दौरान उसने थाने में गौ तस्करी अभियोग में फरार चल रहे आरोपी अमित जायसवाल पुत्र स्वर्गीय राजेश जायसवाल निवासी ख्वाजा जंसो की मड़ई थाना अलीनगर चंदौली को चाक घाट बार्डर से पकड़ने में सफलता मिली है, थानाध्यक्ष के अनुसार मुखबीर से गिरफ्तार आरोपी अमित की थाना क्षेत्र बार्डर रीवा रोड क्षेत्र में होने की खास सूचना मिली वही क्षेत्र में गश्त कर रहे दरोगा प्रदीप कुमार अन्य हमराही सिपाही के साथ पहुँचे और उसे घेरकर पकड़  लिया तलासी दौरान उसके पास चार देशी बम मिले जिसके बाद उसे बम समेत थाने पर लाया गया जहाँ सम्बन्धित विधिक कार्यवाही पुरी की गई, इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारीगणो के निर्देश पर थानाध्यक्ष शंकरगढ मनोज कुमार द्वारा थाने के सभी पुलिस अफसरों को सम्बन्धित जांच मुकदमे में कार्यवाही करने तथा आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु दिए गये कड़े आदेश पर दरोगा अजीत कुमार वर्मा ने खास सूचना पर कास्टेबल अनीश कुमार की मदत से न्यायालय वाद संख्या 147/2007 सरकार बनाम रमाकांत से सम्बन्धित वारन्टी रमाकांत पुत्र जगशरन निवासी हन्ना थाना मउ जनपद चित्रकूट को शिवराजपुर से गिरफ्तार किये और थाने ले आये जहा अग्रिम कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments