Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील परिसर में दो मंजिला बिल्डिंग पर चढ़कर गौवंश ने मचाया उत्पात, कड़ी मसक्कत के बाद पहुंचाया गया गौशाला...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह 

महोबा : जनपद में वर्तमान सरकार गौवंशो को सुरक्षित रखने के लिए तमाम प्रयास कर रही और करोड़ रुपया गौशाला में प्रति माह खर्च कर रही है साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का निर्देश है कि कोई भी गौवंश सड़क में बेसहारा घूमता ना मिले लेकिन यह मामला सरकारी हुक्मरानों पर सवालिया निशान खड़ा करता नजर आ रहा है अब नगर में संचालित गौशालाओ पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है, मामला चरखारी तहसील परिसर में बने आवास के दो मंजिला बिल्डिंग की छत का है जहां एक गौवंश चढ़ गया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया, तहसील परिसर में रहने वाले कर्मचारियों ने मामले की सूचना पशु चिकित्सालय समेत नगर पालिका के कर्मिचारियो को दिया, जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर रेस्कयू अभियान चलाकर घण्टों मशक्कत के बाद गोवंश पर काबू करके उसे नीचे उतारा गया, जिसके बाद मौके ही गौवंश का उपचार पशुमित्रों द्वारा करवाकर उसे गौशाला में पहुंचाया गया ।

Post a Comment

0 Comments