रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में सैनी थाना क्षेत्र के अहमदगंज और भोला चौराहे के बीच मे नेक चलती आटो से नीलगाय टकरा गई जिससे आटो चालक अनियंत्रित होकर आटो समेत खाई में चला गया, रास्ते से जा रहे लोगों ने इसी तरह ड्राइवर को ऑटो से निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, बतादें दे कि कड़ा निवासी हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन आटो चालक है रोज कि तरह वह सैनी चौराहे से सवारी लेकर अलीपुर जीता लेकर गया था, सवारियों को छोड़कर आते समय रास्ते में अहमदपुर और भोला चौराहा के बीच एक नीलगाय उसकी आटो से टकरा गई जिससे हुसैन अनियंत्रित होकर आटो समेत खाई में गिर गया ।
आटो खाई में गिरने से चालक आटो के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया, रास्ते से गुजर रहे लोगों ने चालक हुसैन को आटो से निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल ले जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, आटो चालक की मौत की ख़बर उसके परिजनों को मिलते हैं कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन हॉस्पिटल पहुंचे, लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई दुर्घटना की जानकारी लेने के बाद मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया ।
0 Comments