रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में मूरतगंज विकास खंड के कर्मचारी पूरी तरह से ब्लाक में बेलगाम होकर कार्य कर रहे हैं उन्हें सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन और विभागीय मान मर्यादा का तनिक भी ख्याल नहीं है, उच्चाधिकारियों के संरक्षण में पल रहे ब्लाक के कर्मचारियों का यह आलम है कि वह रोजाना कार्यालय में अपने मनमानी तरीके से कार्य करते हैं, उठते हैं बैठते हैं, सोते हैं जागते हैं, दिन भर फोन पर लगे रहते हैं, ब्लाक में मौजूद एक कर्मचारी का गुरुवार को एक ऐसा ही कारनामा देखने को मिला है जिसकी करतूत मीडिया के कैमरे में कैद हो गई, तस्वीरें बता रही हैं कि विकास खंड मूरतगंज के ब्लाक कार्यालय में एक कर्मचारी काउंटर पर पांव रखकर फोन पर गप्पे मार रहा है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कर्मचारी कितना बेलगाम और बेअदब है जिसे कार्यालय की मान मर्यादा का कोई ध्यान नहीं है ।
वहीं ब्लाक परिसर में आने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कर्मचारी अक्सर ऐसा ही करता है और दिन भर फोन में बिजी रहता है, कोई बात कोई फरियाद उससे की जाती है तो वह कार्य नहीं करता है, फिल्मी एक्टर राजकुमार का डायलॉग मारता रहता है हरकतें भी उसी तरह करता है, लेकिन ऐसे नालायक कर्मचारी को यह मालूम होना चाहिए कि यहां फिल्म नहीं धरातल है ।
0 Comments