Ticker

6/recent/ticker-posts

उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर, धूमनगंज इंस्पेक्टर भी हुए घायल...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह

प्रयागराज : जनपद में धूमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने एक हत्यारोपी अरबाज को सोमवार को दोपहर नेहरू पार्क के पास इनकाउंटर के दौरान मार गिराया है, एसओजी और जनपद पुलिस ने आरोपी के नेहरू पार्क इलाके में छिपे होने की जानकारी के बाद संयुक्त रूप से इनकाउंटर को अंजाम दिया, अरबाज के पीठ, हाथ में गोली लगी थी जिसके बाद उसे स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था अरबाज ही उमेश पाल हत्याकांड में क्रेटा गाड़ी चला रहा था पुलिस ने सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी पहले ही बरामद की थी पुलिस के सभी बड़े अफसर मौके पर हैं, संछेप में बतादें कि बीते शुक्रवार को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक बदमाश अरबाज को पुलिस ने मार गिराया है सोमवार की दोपहर अरबाज के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है, बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ अरबाज की धूमनगंज इलाके में नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ हुई है पुलिस का कहना है कि उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था ।

उसी से पता चला था कि आरोपी पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव का निवासी है यही अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था उसने हमला भी किया था हमलावरों की तलाश में पुलिस लगी थी, हमलावार कए बारे में जब क्राइम ब्रांच को पता चला कि वह नीवां क्षेत्र में छिपा है, जिसके बाद नेहरू पार्क पर क्राइम ब्रांच की उससे मुठभेड़ हो गई, उसने पुलिस पर गोली चलाई जिससे धूमनगंज एसओ जख्मी हो गयें हैं पुलिस ने भी उसे गोली मारी है उसके सीने और पैर में गोली लगी है धूमनगंज पुलिस ने घायल अरबाज को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल लेकर गई जहां उसकी मौत हो गई है ।

Post a Comment

0 Comments