Ticker

6/recent/ticker-posts

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर वकीलों ने सदर कचेहरी में किया प्रदर्शन, उठाई कई मांगों की आवाज...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह 

प्रयागराज : जनपद में धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय में अधिवक्ता और पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की सरेआम हत्या किए जाने के मामले को लेकर अधिवक्ताओं में भी उबाल देखा जा रहा है, मंगलवार को अधिवक्ताओं के संग ने भारी संख्या में एकत्रित होकर सदर कचहरी के सामने रोड पर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान उन्होंने कहा की उमेश पाल हमारे होनहार अधिवक्ता थे यदि उनकी सरेआम हत्या कर दी गई है जिनके साथ सरकारी गनरों की भी खुलेआम हत्या कर दिया गया हैं और 8-8 कैमरे लगे होने के बाबजूद अपराधी फरार हो जाते हैं, उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रोडेक्सशन एवं कानून व्यवस्था पर सीधा सवाल उठने लगते हैं ।

आखिर प्रशासन क्या कर रहा हैं और सरकार सो रही हैं आए दिन दिनदहाड़े यूपी के हर शहरों में हत्याये बलत्कार जैसे जघंय अपराध किये जा रहें है हमारे अधिवक्ता परिवारों के ऊपर यदि हत्या होती हैं तो मृतक परिवार जनों को 50 लाख रूपये आर्थिक मदद और उसके बच्चों को नौकरी दिया जाये साथ ही हम भी तो देश के स्टाभो में आते हैं हमारे लोगों  को भी श्रद्धांजलि अर्पित किया जाये और अमर शहीदों में नाम दर्ज किया जाये, हम भी तो राष्ट्र की सेवा में समर्पित हैं और सेवा प्रदान करते हैं, इस दौरान भारी संख्या में वकील लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments