रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद के थाना संदीपन घाट क्षेत्र के जलील पुर गांव के भोला की 9 वर्षीय लड़की प्रियंका ने थाना चरवा क्षेत्र के सिरियांवा कला गांव में अपने बुआ के यहां एक हफ्ता पहले गई थी दिनांक 4 मार्च 2023 को समय करीब 9 बजे शौचक्रिया के लिए सिरियांवा कला गांव के तालाब की तरफ गई थी अचानक लड़की के पैर फिसल जाने से वह तालाब में गिर गई जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई, मौत की सूचना परिवारी जनों को मिलते ही मातम छा गया सभी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए क्ष, जिसके बाद लड़की की मौत की सूचना स्थानीय थाना चरवा में दी गई है ।
0 Comments