रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद के मेजा थाना समाधान दिवस पर सहायक पुलिस आयुक्त मेजा ने आये हुए शिकायतकर्ताओं की समस्या को सुनकर सम्बंधित विभागीय अफसरों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। मार्च महीने के दूसरे शनिवार को मेजा कोतवाली परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस पर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने प्रतिभाग किया। उन्होंने आये हूऐ फरियादियों की बारी-बारी से उनकी समस्याएं जानी फिर जिम्मेदार अफसरों को गुणवत्तापूर्णक निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरियादी बड़ी ही आस लेकर आते है, उनकी शिकायत को गंभीरता से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान नायब मेजा व नायब लालतार उप निरीक्षक परलोक चौधरी उप निरीक्षक संजय तथा थाने के सभी पुलिस अफसर व सर्किल के राजस्व निरीक्षक लेखपाल आदि शिकायतो के निस्तारण में सहयोग दिया।
0 Comments