रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तेवारा गांव में होली के दिन एक युवक महिला को घर में अकेली देख कर जबरन उसके के घर में घुस गया और उससे दुराचार करने का प्रयास करने किया, जब महिला ने विरोध किया तो उसे मारा पीटा और पूरे परिवार को मार डालने की धमकियां देने लगा, किसी तरह महिला ने शोर मचाया तो युवक भाग उसे छोड़कर भाग गया, बतादें कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तेवारा गांव में होली के दिन एक मनचला युवक पड़ोस में रहने वाली महिला को घर में अकेली देखकर उसके घर में घुस गया, पीड़िता के अनुसार युवक ने जबरन दरवाजा बंद करके उसे बेड पर पटक दिया और उसके साथ दुराचार करने का प्रयास करने लगा, जब महिला ने शोर मचाया तो पकड़े जाने के डर से धमकी देकर तेजी से भाग गया, जिसके बाद महिला ने पूरी बात रोते बिलखते परिजनों को बताते हुए स्थानीय थाना में शिकायती पत्र दिया है, पीड़िता ने पुलिस से आरोपी पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।
0 Comments