रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फैल गई है क्योंकि उमेश पाल हत्याकांड के शूटर साबिर के भाई की कोखराज इलाके में खेत में कई दिन पुरानी लाश मिली है मृतक की बहन ने मृतक के शव की पहचान की है पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, घटना को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं मृतक का शव कई दिन पुराना लग रहा है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है, मामला कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का है जहां एक खेत में एक कई दिन पुराना शव मिला है मृतक प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह का निवासी जाकिर बताया का रहा है ।
मृतक की बहन ने अपने 50 वर्षीय भाई जाकिर के रूप में उसकी पहचान किया है, बताया जा रहा है की जाकिर को आठ साल पहले पत्नी की मौत के मामले में जेल भेजा गया था जाकिर चार माह पहले ही जमानत पर छूट कर आया था, वहीं सीओ सिराथू डाक्टर केजी सिंह का कहना है कि महमदपुर के समीप एक खेत में शव मिला है जिसकी पहचान जाकिर मरियाडीह के रूप में हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके हिसाब से कार्यवाई की जायेगी ।
0 Comments